
किच्छा: किच्छा चीनी मिल ने पेराई सत्र 2025-26 के तहत खरीदे गए गन्ने का समय पर भुगतान करते हुए किसानों के बीच वित्तीय राहत पहुंचाई है। मिल के अधिशासी निदेशक ए. पी. बाजपेयी ने बताया कि मुख्यमंत्री और गन्ना मंत्री के निर्देशों के अनुसार मिल ने 23 से 29 नवंबर 2025 तक खरीदे गए गन्ने के 8.80 करोड़ रुपए गन्ना विकास समितियों (किच्छा, सितारगंज, हल्द्वानी और पंतनगर) के खातों में RTGS/NEFT के माध्यम स…



