दीपावली पर किच्छा व्यापार मंडल और किच्छा पुलिस की छोटे व्यापारीयों के लिए अनोखी पहल।

Share Now

भारत में हर जगह त्यौहारों का समय है और जिस तरह ऑनलाइन ईकॉमर्स पर ग्राहकों का रुझान है आज एक सुई से लेकर हर बड़ी चीज देश भर में ग्राहकों को बहुत आसानी से उपलब्ध है. जिससे लोकल मार्किट में बड़े व्यापारियों पर तो असर पड़ा ही है पर वहीं छोटे व्यापारियों पर इसका खासा प्रभाव पड़ा है। आज ग्राहक का शहर की लोकल दुकानों पर ना जा कर ऑनलाइन खरीदारी की ओर उसका रुझान बढ़ता जा रहा है। जिसका मुख्य कारण शहरों के इंफ्रास्ट्रक्चर हो सकता है। पर वहीं छोटे ओर बड़े व्यापारियों के लिए भारत के एक सबसे बड़े त्यौहार पर पुलिस ओर व्यापार मंडल की एक अनोखी पहल देखने को मिली।

जब आज किच्छा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक धीरेंद्र कुमार, किच्छा व्यापार मंडल महामंत्री विजय अरोड़ा और किच्छा व्यापार मंडल कोषाध्यक्ष नितिन फुटेला के साथ दीपावली के शुभ अवसर पर पूरे बाजार का भ्रमण करते हुए छोटे-छोटे फड़ व्यापारियों को दीपावली की बधाई व मिठाई देते हुए उनका उत्साहवर्धन करते नजर आए। इस मौके पर पुलिस ओर व्यापार मंडल के द्वारा छोटे व्यापारियों एवं रोडो पर दुकान लगाकर बैठी व्यापारी बहनों को ना केवल मिष्ठान वितरण किया गया,बल्कि उन्हें होने वाली अन्य किसी भी तरह की परेशानियों को पुलिस और व्यापार मंडल के महामंत्री विजय अरोड़ा और कोषाध्यक्ष नितिन फुटेला द्वारा तुरंत हल करने की भी पहल की गई।

किच्छा व्यापार मंडल के कोषाध्यक्ष नितिन फुटेला नें कहा की व्यापार मंडल का उद्देश्य है कि छोटे फड़ व्यापारियों को व्यापार के लिए प्रोत्साहित किया जाए,ताकि वे लोग भी बड़े व्यापारियों की तरह पूरे आत्मविश्वास के साथ व्यापार कर अपनी जीविका चलाएं। व्यापार मंडल की पूरी टीम हर छोटे-बड़े व्यापारी के साथ तन मन के साथ खड़ी थी, है और रहेगी,नितिन फुटेला नें ये भी कहा की हम लोग हजारों रुपए की आतिशबाजी करते हैं,पर वहीं हम सभी का कर्तव्य एवं फर्ज बनता है कि नगर क्षेत्र में छोटे-छोटे व्यापारियों द्वारा दीपावली के मौके पर घर के साज श्रृंगार से संबंधित एवं दीपकों की दुकानें लगाई गई हैं,हम उन व्यापारियों को प्रोत्साहित करें और उनसे सामान खरीद कर उनके घरों में भी खुशीयों भरी दीपावली मनाने में सहयोग कर उनके चेहरे पर मुस्कान लाने में भागीदारी निभाएं।

पुलिस और किच्छा व्यापार मंडल की इस अनोखी पहल पर जहाँ बड़े व्यापारी काफी संतुष्ट दिखे वहीं छोटे व्यापारी जो अभी हाल ही में अतिक्रमण हटाने का दंश झेल चुके हैं उन सभी के चेहरे पर एक अलग आत्मविश्वास और खुशी का भाव दिखा। और सभी नें इस पहल का खुले दिल से स्वागत किया।


Share Now