
हल्द्वानी(ख़बर पहाड़): सोशल मीडिया के ज़माने में अब दोस्ती और रिश्तों की शुरुआत सिर्फ दिल से नहीं धोखे से भी हो सकती है। हल्द्वानी के एक व्यापारी को इसकी कड़वी सच्चाई तब पता चली जब उसने टिंडर ऐप पर एक “खूबसूरत लड़की” से दोस्ती की और देखते ही देखते अपनी मेहनत की कमाई के 14 लाख रुपये गवां दिए। शुरुआत हुई टिंडर से, अंत हुआ साइबर थाने में हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र निवासी एक व्यापारी ने पुलिस…


