नैनीताल (बड़ी खबर): कुमाऊं कमिश्नर ने किया दरकती मालरोड का निरीक्षण, अब जल्द होगा निर्माण कार्य शुरू

Share Now

नैनीताल: लगातार दरक रही नैनीताल की मालरोड को लेकर प्रशासन आखिरकार हरकत में आया है। घटना के पांच दिन बाद शनिवार को कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने खुद मौके पर पहुंचकर मालरोड का निरीक्षण किया और स्थिति की गंभीरता को स्वीकार किया। निरीक्षण के दौरान कमिश्नर ने बताया कि पहले केवल 25 मीटर क्षेत्र को संवेदनशील माना जा रहा था…लेकिन ताजा सर्वे और निरीक्षण में सामने आया है कि कुल 190 मीटर हिस्से में भ…

Source


Share Now