
नैनीताल- उत्तराखण्ड में नैनीताल के कैंचींधाम के समीप गोली लगने से होटल कर्मचारी की हत्या। फोरेंसिक टीम सैम्पल ले रही है और पुलिस साक्ष्य जुटाने में जुटी है। नैनीताल के कैंचींधाम आश्रम के समीप शुक्रवार रात एक निजी होटल में कुछ लोग बैठे थे। उसी क्षेत्र और आसपास के रहने वाले लोगों के बीच एक लाइसेंसी हत्यार को लेकर वार्ता चल रही थी। अचानक हत्यार की खींचातानी में एक्सिडेंटल गोली चल गई। गोल…


