
देहरादून: शहर में तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने के चलते एक बार फिर एक परिवार का चिराग बुझ गया। तीन अलग-अलग सड़क हादसों ने देहरादून को झकझोर दिया एक में 17 साल के किशोर की मौत हो गई…जबकि दो अन्य हादसों में एक युवक और एक युवती गंभीर रूप से घायल हो गए। 14 अक्टूबर की शाम मांडूवाला रोड एक बार फिर हादसे का गवाह बना। हरियाणा के करनाल निवासी अंशुल कंबोज (17) जो मांडूवाला के पास एक हॉस्टल…


