देहरादून-: मौसम विभाग ने एक बार फिर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है रात्रि 9:00 बजे से मध्य रात्रि 12:00 बजे के दरमियान राज्य के देहरादून. उत्तरकाशी. टिहरी. रुद्रप्रयाग. अल्मोड़ा. बागेश्वर तथा पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं गरज के साथ बरसात. ओलावृष्टि तथा झौकेदार हवाएं 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है साथ ही मौसम विभाग का कहना है कि देहरादून. उत्तरकाशी. टिहरी. रुद्रप्रयाग. अल्मोड़ा. चमोली. बागेश्वर. एवं पिथौरागढ़ जनपदों के कुछ स्थानों में चमक के साथ हल्की से मध्यम भी वर्षा हो सकती है।
इस बीच उत्तरकाशी से दुखद खबर सामने आ रही है यहां जंगल में बकरी चरा रहे चारवाहे की बकरिया आकाशीय बिजली गिरने की चपेट में आ गई घटना उत्तरकाशी जनपद केकामर के जंगल की है जहां पर आकाशीय बिजली गिरने के कारण महेंद्र सिंह कि 19 बकरियां तथा हुकम सिंह की दो बकरियां एवं नारायण सिंह की 5 बकरियों की मृत्यु होनी बताए गई है। घटना की सूचना मिलने के बाद रात्रि अधिक होने के कारण राजस्व टीम तथा पशुपालन विभाग की टीम मौके पर बुधवार को जाएंगी विस्तृत खबर की प्रतीक्षा है ।
उधर लगातार हो रही बरसात के बाद उत्तरकाशी के यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग किसाला के पास मलवा व पत्थर आने के कारण मार्ग बाधित हो गया ।
मार्ग अवरुद्ध होने की सूचना मिलने पर राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारी बड़कोट व पुलिस-प्रशासन मौके पर है! मार्ग खोलने की कार्यवाही चल रही है लगातार स्लाइडिंग बारिश होने के कारण मार्ग सुचारु करने मे समय लग
मौसम विभाग द्वारा उत्तराखंड में अगले 2-3 दिन बारिश ओलावृष्टि की चेतवानी दी गयी है, ज़िला प्रशासन ने तीर्थंयात्रियों से अनुरोध किया है कि अगले 2-3 दिन मौसम का अपडेट लेकर ही यात्रा प्लान करें।