
हल्द्वानी : कांग्रेस नेता ललित जोशी ने सीवर के नाम पर सालों से जगह जगह खुदी हुई सड़के और बदहाल हालत से आमजन त्रस्त हैं। जगह-जगह गड्ढे और टूटी-फूटी सड़कें हादसों को न्योता दे रही हैं। बारिश के बाद हालात और बिगड़ गए हैं, जिससे यातायात प्रभावित हो रहा है और लोगों की रोज़मर्रा की ज़िंदगी मुश्किल हो गई है।और गंदगी और नलिया डेंगू और अन्य संक्रामक बीमारियों को जन्म दे रहे हैं ललित जोशी ने न कहा कि २०००…


