
मिस्सरपुर गांव में करीब एक घंटे तक टहलते रहे 7 हाथी, ग्रामीणों में भय का माहौल हरिद्वार जनपद के मिस्सरपुर गांव में मंगलवार सुबह उस समय अफरातफरी मच गई जब 7 हाथियों का एक झुंड अचानक जंगल से निकलकर आबादी क्षेत्र में घुस आया। हाथियों ने गांव की गलियों और खेतों में करीब एक घंटे तक चहलकदमी की, जिससे खेतों में काम कर रहे ग्रामीण जान बचाकर इधर-उधर भागते नजर आए। इस पूरी घटना का एक वीडियो सोशल मीडिय…


