
चमोली: लंबे इंतज़ार के बाद आखिरकार चमोली जिले के सैनिक बाहुल्य सीमांत गांव सवाड़ में केंद्रीय विद्यालय (केवी) की स्थापना का रास्ता साफ हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (CCEA) ने देशभर में 57 नए केंद्रीय विद्यालय खोलने को मंजूरी दी है…जिसमें चमोली का सवाड़ भी शामिल है। ग्रामीणों का संघर्ष रंग लाया सवाड़ में केवी की मांग पिछले एक…


