शादी समारोह में बाइक से जा रहे 3 युवकों को ट्रक ने कुचला

Share Now

प्रयाग भारत, हमीरपुर: थाना बिवांर क्षेत्र में जलालपुर मार्ग पर बांधुर खुर्द गांव में एसबीआई बैंक शाखा के सामने मौरंग लदे ओवरलोड ट्रक ने बाइक सवार तीन युवकों को कुचल दिया। हादसे में एक की मौके पर मौत हो गई। वहीं दो युवकों को पुलिस ने छानी सीएचसी भेजा। वहां से नाजुक हालत में सदर अस्पताल रेफर किया गया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। तीन युवक जालौन के रहने वाले हैं।  यह सभी किसी शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे।पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम हाउस भेजा है।

मंगलवार रात करीब साढ़े 11 बजे बांधुर खुर्द के पास ट्रक संख्या UP35 CT1163 और एक बाइक के बीच टक्कर हो गई। जिससे बाइक सवार जनपद जालौन के कस्बा कालपी निवासी शत्रुघ्न (22) पुत्र हरिराम, अमर (21) पुत्र माता प्रसाद, तथा राजा (23) पुत्र बलखंड़ी गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की सहायता से घायलों को सीएचसी छानी में भर्ती कराया। जहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

हालांकि दुर्घटना में राजा की मौके पर मौत हो गई, जबकि अमर और शत्रुघ्न गंभीर रूप से घायल होकर अचेत हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। चाचा गोपाल ने बताया कि बाइक राजा चला रहा था, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि अमर और शत्रुघन की सदर अस्पताल में इलाज दौरान मौत हो गई थी।

शत्रुघन की डेढ़ साल पहले शादी हुई थी। अन्य दोनों अविवाहित थे। तीनों मजदूरी करते थे। बांधुर खुर्द के प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बैंक के पास सड़क में तेज घुमाव है और सड़क क्षतिग्रस्त है। इसकी वजह से दुर्घटना हुई। थाना बिवांर पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम को भेजा है। वहीं दुर्घटना के बाद चालक ट्रक को खड़ा कर भाग निकला। जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। इस मामले में थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि रिपोर्ट दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है।


Share Now

4 thoughts on “शादी समारोह में बाइक से जा रहे 3 युवकों को ट्रक ने कुचला

  1. **vivalis**

    vivalis is a premium natural formula created to help men feel stronger, more energetic, and more confident every day.

  2. **synadentix**

    synadentix is a dental health supplement created to nourish and protect your teeth and gums with a targeted combination of natural ingredients

  3. **alpha boost**

    alpha boost for men, feeling strong, energized, and confident is closely tied to overall quality of life. However, with age, stress, and daily demands

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *