
प्रयाग भारत, कानपुर: में बिठूर थाना क्षेत्र के जीटी रोड हाईवे पर मंगलवार को भीषण सड़क हादसा हो गया। इसमें तेज रफ्तार कार और बस की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई। वहीं, तीन गंभीर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार सुबह करीब साढ़े सात बजे नारामऊ में जीटी रोड हाईवे कट पर बस और टाटा जेस्ट कार की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में दो सरकारी महिला शिक्षिकाओं व बस कार चालक की मौत हो गई। वहीं, कार सवार एक महिला शिक्षिका और एक अन्य बाइक सवार का रामा अस्पताल मंधना में इलाज चल रहा है।
आमने-सामने हुई जोरदार टक्कर
अंदर ही फंस गई थीं शिक्षिकाएं
दो का चल रहा है इलाज


WOW just what I was searching for. Came here bby searching for
Ashcraft https://Glassi-Greyhounds.Mystrikingly.com