अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। राम मंदिर ट्रस्ट ने जहाँ अगले साल तक इस मंदिर के उद्घाटन का लक्ष्य रखा है। मंदिर के निर्माण के बाद यहां हर साल लाखों लोगों के पहुंचने की उम्मीद है। वहीं ऐसे में केंद्र सरकार से लेकर यूपी सरकार अयोध्या को परिवहन से जोड़ने वाले हर साधन को बेहतर बनाने में लगी हुई है। शहर में भव्य एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन का निर्माण किया जा रहा है। अयोध्या के रेलवे स्टेशन का आर्किटेक्चर श्री राम जन्मभूमि मंदिर से प्रेरित है।
अयोध्या में रेलवे स्टेशन का आधुनिकीकरण किया जा रहा है। रेल मंत्रालय ने अयोध्या रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास कार्य को लेकर एक बड़ा अपडेट शेयर किया है। इसमें खास बात यह है कि इस नए जंक्शन की वास्तुकला श्री राम जन्मभूमि मंदिर से प्रेरित है। यह स्टेशन 2 रेलवे लाइनों (वाराणसी-जौनपुर-अयोध्या-लखनऊ लाइन और गोरखपुर-मनकापुर-अयोध्या लाइन) पर स्थित है। फिलहाल अयोध्या रेलवे स्टेशन पर 3 प्लेटफार्म और 5 रेलवे ट्रैक हैं और स्टेशन का कोड AY है।
अयोध्या रेलवे स्टेशन समेत उत्तर प्रदेश के 149 रेलवे स्टेशनो का हो रहा है कायाकल्प। इन्हें लोकप्रिय स्टेशन के तौर पर सजाया-संवारा जाएगा। 2019 से रेलवे स्टेशन का विस्तार किया जा रहा है। इसमें पटरियों के विद्युतीकरण के साथ-साथ दोहरी रेलवे लाइनें जोड़ी गईं। रेलवे स्टेशन की नए डिजाइन में नई सुविधाएं (जैसे अधिक शौचालय, लाउंज, शयनगृह और टिकट कार्यालय) शामिल होंगी। अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के कारण यात्रियों की बढ़ती संख्या को संभालने के लिए इसकी क्षमता बढ़ाई जाएगी
स्टेशन के बाहरी हिस्से का लुक मंदिर जैसा
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, अयोध्या देश का सबसे खूबसूरत और आधुनिक सुविधाओं से युक्त रेलवे स्टेशन बनने जा रहा है। स्टेशन की इमारत लगभग दस हजार वर्ग मीटर में विकसित हो रही है। अयोध्या के रेलवे स्टेशन पर किसी हवाई अड्डे जैसी सुविधाएं दी जाने का काम जोरों शोरों से चल रहा है। दिसंबर तक इस कार्य के पूरा होने का लक्ष्य रखा गया है। अयोध्या रेलवे स्टेशन पर बुजुर्ग व महिलाओं के लिए लिफ्ट, एस्केलेटर, वॉशरूम, पेयजल, एसी वेटिंग रूम, फूड प्लाजा, कियोस्क की भी सुविधाएं मुहैया कराने का पूरा इंतजाम किया जा रहा है। दिव्यांगों के लिए शौचालय, पेयजल बूथ और यात्रियों के लिए वीआईपी लाउंज से लेकर डोरमैट्री की सुविधा विकसित हो रही हैं। अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन के बाहरी हिस्से पर मंदिर का स्वरूप प्रदर्शित होगा।
दो चरणों में बनेगा रेलवे स्टेशन
प्रथम चरण में अयोध्या रेलवे स्टेशन में सिर्फ तीन ही प्लेटफार्म बनेंगे जिसमें एक यात्री प्लेटफार्म का इजाफा होगा। एक नंबर प्लेटफार्म का विस्तारीकरण होगा जिसकी फुल लेंथ 625 मीटर होगी। अयोध्या रेलवे स्टेशन के निर्माण के तहत 31 दिसंबर तक अयोध्या रेलवे स्टेशन का प्रथम चरण बनकर तैयार हो जाएगा। दूसरे चरण का काम बाद में शुरू होगा। रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं को ध्यान में रखा जाएगा। रेलवे स्टेशन से अलग-अलग दिशाओं में मार्ग भी निकलेंगे।