राह चलते युवक को लिफ्ट देना एक व्यक्ति को भारी पड़ गया। लिफ्ट लेने वाला स्कूटी और स्कूटी मालिक का मोबाइल लेकर फरार हो गया। 25 दिन पहले हुई घटना में अब कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। कुसुमखेड़ा निवासी दान सिंह बिष्ट ने पुलिस को बताया कि पिछले 22 दिसंबर को वह अपनी स्कूटी से मंडी बाईपास की तरफ जा रहा था। रास्ते में एक युवक ने लिफ्ट मांगी। दान सिंह ने उसे लिफ्ट दे दी।
लिफ्ट मांगने वाला दान सिंहसाथ मंडी बाइपास तक साथ गया। मंडी बाइपास पर दान सिंह ने स्कूटी रोकी और दुकान पर कुछ सामान लेने गए। जब दान सिंह वापस लौटा तो उसके होश फाख्ता हो गए। मौके पर न युवक था और न उनकी स्कूटी। काफी तलाशने के बाद भी कुछ पता नहीं चला। इसके बाद वह पुलिस के पास पहुंचा। कोतवाली पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।