लग ही गया रुद्रपुर विधायक शिव अरोरा का 10 लाख का बैनर!

Share Now

यूँ तो नेताओं के वादों पर कोई यकीन नहीं करता और नेताओं द्वारा वादा कर के भूल जाना एक आम बात भी है। पर समाज को किए वादे की वादा खिलाफ़ी पर जब समाज किसी नेता का विरोध करता है तो उसे समाज के सामने कहीं ना कहीं नतमस्तक होना ही पड़ता है।
ऐसे ही मामला रुद्रपुर में भी हुआ जब दो साल पहले रुद्रपुर विधायक शिव अरोरा नें पूर्वांचल समाज को छठ घाट के विस्तारिकरण और सौन्दर्य करण के लिए 10 लाख देनें का वादा किया था पर बीते दो सालों में जहाँ विधायक जी अपने किए वादे को भूल गए तो वहीं उनके अधीनस्थ भी पूर्वांचल समाज के लोगों को लॉलीपॉप देते रहे। पर जब हाल ही में दो साल बीत जाने के बाद पूर्वांचल समाज के ही लोगों नें सोशल मीडिया में उनका विरोध किया तो विधायक जी भी अपनी किरकिरी होते देख जहाँ पूर्वांचल समाज को साधने की कोशिश करने लगे और अपने द्वारा किए वादे को पूरा करने की वापस कसमें खाने लगे।
जहाँ विधायक शिव अरोरा कल शाम पूर्वांचल समाज के लोगों के छठ पूजा में पहुँचे और पूर्व में किए अपने वादे को निभाने का आश्वासन दिया तो वहीं समाज के लोगों नें भी उनका दिल रखने के लिए उनका शुभकामनाए देते हुए बैनर छठ घाट के एक कोने पर लगवा दिया।

बता दें की वहीं समाज के लोग छठ घाट के सौन्दर्यकरण और कायाकल्प के लिए रुद्रपुर मेयर रामपाल का दिल से धन्यवाद देते दिखे। जिन्होंने अपने वादे से कहीं अधिक रुद्रपुर शहर के मुख्य छठ घाट का कायाकल्प हीं कर दिया। और आगे भी घाट के विस्तारीकारण के लिए हर सम्भव योगदान देनें की बात कही।
पहले जहाँ विधायक शिव अरोरा का बैनर ना लगनें से विधायक शिव अरोरा को समाज की एकजुटता का एहसास हुआ तो वहीं बदलते समय में सोशल मीडिया में अपनी किरकिरी होते देख एक सीख भी लेते हुए पूर्वांचल समाज को भविष्य में घाट और समाज के उत्थान के लिए हर संभव मदद का एक नया वादा भी किया।


फिलहाल ये कहना गलत नहीं होगा की अब समय बदल चुका है, वो एक दौर था जब नेता चुनावों के समय जनता को बड़े बड़े वादे कर के वोट ले लेते थे पर अब समय सोशल मीडिया का है जिसकी ताकत के बल पर प्रधानमंत्री मोदी नें 2014 में पूर्ण बहुमत के साथ देश की गद्दी पर विराजमान हुए थे।
अतः दो साल बाद ही सही रुद्रपुर विधायक शिव अरोरा नें 10 लाख के किए वादे की पुनरावृति की है अब बस देखना ये है की ये वादा रूपी लॉलीपॉप क्या अगली छठ पूजा तक लॉलीपॉप ही रहेगा या धरातल पर चरितार्थ भी होगा।


Share Now