एक बार बीजेपी फिर मोदी के भरोसे तो कांग्रेस के प्रत्याशी प्रकाश जोशी जमीनी स्तर पर कर रहे प्रचार।

Share Now

लोकसभा चुनाव की तारीख जैसे जैसे पास आ रही है वैसे वैसे पार्टियों ने चुनावी प्रचार तेज कर दिया है। जहाँ बीजेपी अपने स्टार प्रचारक प्रधानमंत्री मोदी के भरोसे चुनावी रण में है तो वहीं कांग्रेस के प्रत्याशी प्रकाश जोशी जमीनी स्तर पर जन मानस के बीच जा जा कर अपने लिए वोट माँग रहे हैं।

बता दें की 2014 से हर बार की तरह बीजेपी के प्रत्याशी मोदी नाम की नाव पर सवार हो कर चुनावी भवर को पार करने के भरोसे बैठे हैं पर वहीं कांग्रेस ने भले ही देर से ही सही पर  जमीनी स्तर पर अपना प्रचार कर रही है और जन जन तक पहुँच कर अपने लिए वोट माँग रही है। जहाँ कांग्रेस के प्रत्याशी प्रकाश जोशी अपनी साफ छवि के लिए जाने जाते हैं वहीं नैनीताल उधमसिंह नगर लोकसभा पर उनके प्रत्याशी बनाए जाने के बाद उधमसिंह नगर में बिखरी पड़ी कांग्रेस फिर से एक जुट दिखाई दे रही है और कांग्रेस का हर कार्यकर्त्ता आज चुनाव में जी जान से लगा हुआ है। परिणाम चाहे जो हो पर प्रकाश जोशी ने जिस तरह तराई के शेर कहे जाने वाले किच्छा विधायक तिलकराज बेहड को सम्मान सहित उधमसिंह नगर की कमान सोपी उस से कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्त्ताओ में भी एक अलग जान सी आ गई है और बिखरी पड़ी कांग्रेस एकजुट होकर मैदान में चुनावी रण में बीजेपी से खुल कर लोहा ले रही है। चाहे यूथ कांग्रेस हो या कांग्रेस के वरिष्ठ और हर छोटा कार्यकर्त्ता हो इस चुनाव में एकजुट दिख रहा है।

देखना होगा कि आज होने वाली बीजेपी की रैली में प्रधानमंत्री मोदी फिर राममंदिर के मुद्दे को भुनाएंगे और चुनाव को धार्मिक रूप देंगे या कागजो में दिखने वाले विकास पर कुमाऊ कि जनता को बहलाएंगे। हालांकि बीजेपी के नेता और कार्यकर्त्ता धार्मिक आधार पर ही चुनाव लड़ने के मूड में हैं पर कांग्रेस वहीं बीजेपी कि सरकार को जुमले वाली सरकार कहती हुई आम जनता को सरकार द्वारा कागजो में किए विकास से रूबरू कराने में लगी है। देखना होगा कौन कितना सफल होगा ये चुनाव परिणाम ही बताएंगे। पर धरातल पर कांग्रेस के प्रकाश जोशी पूरे दमखम के साथ मैदान में उतर चुके हैं।


Share Now