बुर्खा पहनकर पहुँचा अपनी प्रेमिका से मिलने, लोगों ने पकड़ के धो डाला

Share Now

यूपी के कानपुर में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. दरअसल एक युवक बुर्का पहनकर अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंच गया. इसके बाद एक महिला को उस पर शक हो गया जिसके बाद भीड़ ने युवक की पिटाई कर दी।

यह घटना घाटमपुर इलाके की है. एक युवक बुर्का पहनकर संदिग्ध हालत में घूम रहा था. वहां मौजूद लोगों को जब बुर्के में टहलती हुई महिला (युवक) पर शक हुआ तो उन्होंने उसे रोका और पूछताछ शुरू की. शक बढ़ने पर जब बुर्का उठाकर देखा गया तो पता चला कि वह महिला नहीं बल्कि पुरुष है, लोगों ने शख्स का आधार कार्ड देखा तो उसका नाम अंसार निकला. वो औरैया का निवासी है।

असलियत सामने आते ही पहले तो भीड़ ने युवक की पिटाई की और फिर उसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया. दरअसल बुर्के में युवक को टहलते हुए देखकर लगा कि वो बच्चा चोरी करने आया है जिसके बाद उन्होंने उसे रोक लिया।

पुलिस की शुरुआती पूछताछ में सामने आया कि युवक के भाई का ससुराल घाटमपुर में है और यहीं पर उसकी गर्लफ्रेंड भी रहती है. गर्लफ्रेंड से मिलने के लिए वह अपनी पहचान छुपाकर बुर्का पहन कर वहां पहुंचा था. लेकिन लोगों ने बच्चा चोर समझकर उसे पकड़ लिया. पुलिस का कहना है कि युवक के बारे में और जानकारी जुटाई जा रही है जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।


Share Now