उधमसिंह नगर : एक बार फिर सूदखोर के मकड़जाल में फसने का मामला आया सामने, पुलिस कर रही पड़ताल!

Share Now

ऊधमसिंह नगर में सूदखोर का मकड़ जाल में फसने का एक और मामला सामने आया है।पुुलभट्टा थाना क्षेत्र में एक सूदखोर पर ब्याज में दी रकम लेने के बाद भी ब्लैकमेल करने का आरोप लगा है। सूदखोर ने ब्याज की रकम देेने के दौरान लिए खाली चेक को बैंक में लगा दिया, जिससे कर्जदार परेशानी में पड़ गया है। उसने पुलिस को तहरीर सौंप कर न्याय की मांग की है।

मूल रूप से गांव बरा पुलभट्टा और हाल में दक्ष चौराहा निवासी पंकज कुमार ने पुलिस को सौंपी तहरीर में बताया कि वर्ष 2012 में उसने गांव के व्यक्ति से ब्याज में 20,000 रुपये उधार लिए और बदले में बैंक का खाली चेक दिया। कुछ वर्ष बाद उसने उक्त व्यक्ति को ब्याज सहित 1,25,000 रुपये चुका दिए। आरोप है कि उक्त व्यक्ति एक वर्ष बाद फिर से 1,08,000 रुपये की मांग करने लगा। इस पर उसने फिर से उक्त व्यक्ति को 56,000 रुपये दिए। आरोपी ने उससे कहा कि उसकी ओर से दिया चेक कहीं गुम हो गया है। आरोप है कि इसके बाद उक्त व्यक्ति फिर से 1,08,000 रुपये की मांग कर जान से मारने की धमकी लेने लगा। उस दौरान पुलिस के समक्ष समझौता हो गया और उक्त व्यक्ति ने फिर से चेक नहीं दिया। 18 मार्च को पंकज को बैंक से चार लाख रुपये की चेक बाउंस होने का मैसेज आया। आरोप है कि उक्त व्यक्ति ने जालसाजी कर उसे फंसाया है। एसपी क्राइम चंद्रशेखर आर घोड़के का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।


Share Now