जनता और पुलिस का रिश्ता तब तक मजबूत नहीं होता जब तक उस रिश्ते में विश्वास, निर्भयता और एक आम नागरिक की पुलिस के अधिकारीयों के साथ सीधा संपर्क ना हो. और जब इस रिश्ते में भय और अविश्वास आ जाए तो मजबूत कानून व्यवस्था की अपेक्षा करना एक बस ढकोसला भर रह जाता है. किसी प्रदेश में कानून व्यवस्था कितनी मजबूत है, इसका आंकलन इस बात से लगाया जा सकता है कि उस राज्य में रहने वाले आम जनमानस की उस राज्य और उसके जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारीयों के बीच कितना संवाद है. और जब पुलिस अधिकारीयों के द्वार आम जनता के लिए खुले हो और उनकी परेशानियों के लिए अधिकारीयों तक उनकी सीधी पहुँच हो तो आम जनता का विश्वास,और न्याय मिलने की अपेक्षा और बढ़ जाती है। ऐसा ही सरहानीय कदम ऊधमसिंह नगर के एसएसपी मणिकांत मिश्रा नें भी कल उठाया।जिससे जिले के दूर दराज के लोगों तक पुलिस से न्याय मिलने के विश्वास को और मजबूती मिलेगी।
काशीपुर में हर मंगलवार लगेगा जनता दरबार।
जिले के कप्तान मणिकांत मिश्रा के द्वारा कल एक ऐतिहासिक आदेश जारी किया गया जिसमें दूर दराज के लोग जो अपनी फरियाद पुलिस के उच्च अधिकारीयों तक नहीं पहुँचा पाते थे और किन्ही कारणों से उनका जिला मुख्यालय रुद्रपुर तक आना संभव नहीं हो पाता था अब उनके लिए जिले के कप्तान तक पहुँचना अब और आसान हो जाएगा। जिले के कप्तान नें कल 10 नवंबर को जारी के आदेश में अब हर मंगलवार को काशीपुर में अपना जनता दरबार लगाने की घोषणा कर दी जिससे आम जनता जो न्याय मिलने की गुहार लगाने जिला मुख्यालय रुद्रपुर नहीं आ पाती थी अब उन सभी के लिए जिले के कप्तान एसएसपी मणिकांत मिश्रा से मिलना और भी आसान हो जाएगा। बता दें कि अब हर मंगलवार सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक एसएसपी मणिकांत मिश्रा काशीपुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में लोगों के बीच मौजूद रहेंगे।
ये कहना गलत नहीं होगा कि एसएसपी मणिकांत मिश्रा की इस नई पहल के साथ ही ऊधमसिंह नगर जैसे सवेदनशील जिले में ऊधमसिंह नगर पुलिस के सुशासन की एक बड़ी पहल होगी और आम जनता का विश्वास पुलिस और राज्य की धामी सरकार पर मजबूत होगा। पुलिस की इस नई कार्यशैली से आम जनता की न्याय मिलने की सोच को भी बल मिलेगा।