दिल्ली पुलिस के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) अनिल कुमार सिसोदिया (55) ने बुधवार शाम सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली। एसीपी पत्नी की मौत से दुखी थे। उनकी पत्नी माया की दो दिन पहले मौत हुई थी। हालांकि, बुधवार देर शाम तक खुदकुशी के स्पष्ट कारणों का पता नहीं लगा था। निजामुद्दीन थाना पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में रखवा दिया है। दक्षिण-पूर्व के सीनियर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे। निजामुद्दीन थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
दक्षिण-पूर्वी जिला पुलिस अधिकारियों के अनुसार, अनिल कुमार सिसोदिया दक्षिण-पश्चिमी जिला पुलिस मुख्यालय में बतौर एसीपी तैनात थे। वह हजरत निजामुद्दीन इलाके में जंगपुरा के भोगल में 25 मस्जिद लेन की चौथी मंजिल के फ्लैट में रहते थे। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, एसीपी ने अपने आवास में बुधवार शाम खुद को गोली मार ली। घर का दरवाजा अंदर से बंद था। जब काफी समय तक दरवाजा नहीं खुला तो पड़ोसियों को संदेह हुआ। पुलिस को इसकी सूचना दी गई। मौके पर पहुंचकर पुलिसकर्मियों ने दरवाजा तोड़ा तो एसीपी लहूलुहान पड़े थे। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, दो दिन पहले उनकी पत्नी माया की मौत हुई थी, तभी से वह दुखी थे।