पिछले कुछ सालों में ऑनलाइन फूड डिलीवरी का चलन बहुत ही तेजी से बढ़ने लगा, जिसके कारण फूड डिलीवरी करने वाली कंपनियां बड़ी संख्या में युवाओं की भर्ती कर रही हैं. चम्पावत जिले के टनकपुर क्षेत्र की रहने वाली मनीषा बोरा काम की तालाश में दो महीने पहले ही रुद्रपुर आई थी, कई जगह पर रोजगार की तालाश करने के बाद भी जॉब नहीं लगीं
बच्चों को बेहतर शिक्षा दिलाने में आर्थिक स्थिति रोड़ा ना बने, इसलिए टनकपुर की रहने वाली मनीषा रुद्रपुर में दो महीने पहले जॉब की तालाश में आई. और यहाँ ऑनलाइन फूड डिलीवरी एप्प स्विगी से जुड़कर फूड डिलीवरी का काम शुरु कर ऊधम सिंह नगर जिले की पहली फूड डिलीवरी गर्ल्स बन गई. पिछले डेढ़ महीने से मनीषा हर रोज सुबह से लेकर शाम तक रेस्टोरेंट्स और ढाबों से पैक खाना लेकर फूड डिलीवरी करती है, और हफ्ते में एक दिन रुद्रपुर से टनकपुर अपने मायके जाकर अपने बच्चों से मुलाकात करती है।
पिछले कुछ सालों में ऑनलाइन फूड डिलीवरी का चलन बहुत ही तेजी से बढ़ने लगा, जिसके कारण फूड डिलीवरी करने वाली कंपनियां बड़ी संख्या में युवाओं की भर्ती कर रही हैं. चम्पावत जिले के टनकपुर क्षेत्र की रहने वाली मनीषा बोरा काम की तालाश में दो महीने पहले ही रुद्रपुर आई थी, कई जगह पर रोजगार की तालाश करने के बाद भी जॉब नहीं लगीं तो एक दिन स्विगी से जुड़े व्यक्ति से स्विगी के बारे में जानकारी ली, और फिर स्विगी से जुड़कर पिछले डेढ़ महीने से रुद्रपुर से लेकर गदरपुर, पंतनगर और किच्छा तक फूड डिलीवरी करने जाती है.अपनी दो बेटियों के अच्छे भविष्य के लिए मनीषा ने काम शुरु किया,आज मनीषा के हौसलों की रुद्रपुर के साथ साथ आसपास के क्षेत्र में काफी सराहना हो रही है.