हल्द्वानी : गौरी मैम से मिलने के चक्कर में 49 हजार गवाए सीआरपीएफ के जवान नें

Share Now

हल्द्वानी। सीआरपीएफ के एक जवान को विदेशी महिला से दोस्ती करना इस कदर भारी पड़ा कि अब वह पुलिस के चक्कर काट कर रहा है। दरअसल सीआरपीएफ के एक जवान ने काठगोदाम थाना पुलिस में तहरीर देकर शिकायत दर्ज कराई है कि सोशल मीडिया के जरिए दोस्ती कर विदेशी महिला ने उससे 49 हजार रुपए की ठगी कर ली। अब काठगोदाम थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है। जानकारी के मुताबिक सीआरपीएफ जवान ने तहरीर में बताया कि सोशल मीडिया के जरिए एक विदेशी महिला से उसकी दोस्ती हुई। महिला ने खुद की पहचान अमानिया लैरी निवासी लंदन के रूप में बताई। इसके बाद दोनों के बीच बातचीत होने लगी। बताया कि विगत 6 अक्टूबर को महिला ने फोन कर भारत आने की बात कही। इसके बाद उसका फोन आया कि वह भारत आई हुई है और हवाई अड्डे पर कस्टमर अधिकारियों ने जांच के लिए उसको रोक लिया है और कस्टम को 49 हजार रूपए देने हैं। महिला के बातों में आकर सीआरपीएफ के जवान ने उसके खाते में ऑनलाइन पैसा ट्रांसफर कर दिया। तहरीर में आगे बताया कि इसके बाद महिला ने फिर से पैसे की डिमांड की। जब सीआरपीएफ के जवान को ठगी का एहसास हुआ तो वह पुलिस की शरण में पहुंचा। तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


Share Now