ब्लैकमेल 🔴 : उत्तराखंड,एक अनजान कॉल और लड़की ने न्यूड वीडियो बना किया व्यक्ति को ब्लैक मेल और हड़पे 7.50 लाख से ज्यादा

Share Now

देहरादून। उत्तराखण्ड में हर दिन हजारों लोग साइबर क्राइम का शिकार हो रहे हैं। यहां भी साइबर क्राइम और सेक्टॉर्शन के केस लगातार सामने आ रहे हैं। इसी तरह का एक सनसनीखेज मामला उत्तराखण्ड के देहरादून जिले से एक युवक के साथ हुआ है। जिसमें उक्त व्यक्ति को सेक्सटॉर्शन में फंसाकर उससे 7.54 लाख रुपये हड़प लिए है। ठगों का टॉर्चर बढ़ने लगा तो पीड़ित पुलिस के पास पहुंचा और आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।

पटेलनगर थाने में दी गयी तहरीर में पीड़ित ने बताया कि 26 जुलाई की शाम लगभग 6 बजे उसे एक अनजान नंबर से वीडियो कॉल आया। उसने कॉल उठाया तो दूसरी तरफ एक महिला अपने कपड़े उतारकर अश्लील हरकतें करने लगी। पीड़ित ने तुरंत फोन काट दिया, लेकिन तब तक वो फंस चुका था। इसके बाद पीड़ित के नंबर पर कई बार कॉल आई और कॉल करने वाले ने उन्हें धमकी देकर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया।

आरोपियों ने पीड़ित से अलग-अलग बैंक खातों में 7.54 लाख रुपये जमा करा लिए, लेकिन ठगों ने फिर भी उसे परेशान करना नहीं छोड़ा। कॉल करने वाले कभी खुद को साइबर क्राइम ब्रांच का अधिकारी या फिर कुछ और बताकर पीड़ित को वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहें थे। फिलहाल पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी जांच शुरू कर दी है।

आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर हनी ट्रैप गैंग की महिलाएं सक्रिय हैं। इस तरह की महिलायें और युवतियां पहले सोशल मीडिया पर दोस्ती करती हैं। फिर मीठी बातों में उलझाकर वीडियो कॉल पर निर्वस्त्र हो जाती हैं और अपने शिकार को भी कपड़े उतारने के लिए कहती हैं। इसलिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते वक्त सावधान रहें। अनजान नंबर से आने वाले वीडियो कॉल न उठाएं। सोशल मीडिया पर अनजान लोगों से दोस्ती करने से बचें।


Share Now