रुद्रपुर विजिलेंस टीम ने उधमसिंहनगर जनपद के जिला पंचायत राज अधिकारी रमेश चंद्र त्रिपाठी को मेट्रोपोलिस मॉल से ट्रैप किया है विजिलेंस टीम में आए अधिकारी के अनुसार जिलापंचायत अधिकारी ने रिंकू नाम के व्यक्ति से बिल पास करने की एवज में एक लाख की रिश्वत मांगी थी मेट्रोपोलिस मॉल में रिंकू जिलापंचायत राज अधिकारी त्रिपाठी को पैसे देने आया था जहां विजिलेंस टीम ने पैसे लेते त्रिपाठी को रंगे हाथों दबोच लिया हालाकि त्रिपाठी ने विरोध किया लेकिन विजिलेंस टीम उन्हें घसीट कर कार में ले गई अचानक हुए इस घटनाक्रम से मॉल में कुछ देर हड़कंप मच गया बाद में विजिलेंस की पुष्टि होने पर मामला शांत हो गया। हालांकि अभी जाँच चल रही है आरोप सिद्ध होने तक हम आरोपों की पुष्टि नहीं करते।