उत्तराखंड की धामी सरकार एक्शन मोड में है। भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के साथ ही लापरवाह अधिकारियों पर भी लगातार कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में उत्तराखंड शासन ने पूर्ति विभाग के दो अधिकारियों को सस्पेंड करने के साथ ही एक अधिकारी का ट्रांसफर कर दिया है।
जनपद हरिद्वार के क्षेत्र रूड़की शहर नारसन, लक्सर एवं खानपुर में अन्त्योदय कार्डों के सम्बन्ध में घोर अनियमितता के प्रकरण सामने आने पर उपायुक्त, खाद्य, गढ़वाल सम्भाग द्वारा शासन को उपलब्ध कराई गई जांच आख्या का शासन द्वारा संज्ञान लेते हुए इस प्रकरण को अत्यन्त गम्भीर मानते हुए पारदर्शी सुशासन और जनता के प्रति जवाबदेही सुनिश्चित किए जाने के उद्देश्य से तत्काल प्रभाव से जिला पूर्ति अधिकारी हरिद्वार को प्रशासनिक आधार पर जनपद अल्मोड़ा स्थानांतरित किया गया है। इसके अलावा पूर्ति निरीक्षक रुड़की और पूर्ति निरीक्षक नारसन को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए जिला पूर्ति अधिकारी कार्यालय हरिद्वार से संबद्ध किया गया है