नैनीताल के निकटवर्ती क्षेत्र नारायण नगर में नगर पालिका द्वारा बनाए जा रहें कूड़ा निस्तारण प्लांट का नारायण नगर क्षेत्र के लोगों ने विरोध शुरु कर दिया है। जिसका गुरूवार को नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी अशोक वर्मा देहरादून से आई टीम के साथ निरीक्षण करने क्षेत्र में पहुंचे तो स्थानीय निवासियों ने मौके पर पहुंचकर अपना विरोध दर्ज किया।
दरअसल लोगों का कहना है कि क्षेत्र में कूड़ा निस्तारण प्लांट लगाए जाने से क्षेत्र में गंदगी बढ़ेगी, वही नगरपालिका सभासद भगवत रावत ने बताया कि नारायण नगर क्षेत्र में प्लांट के लिए मशीनें भी आ गई है, लेकिन पालिका की ओर से उन्हें इस बात की कोई जानकारी नहीं दी गई । उन्होंने कहा कि कूड़ा निस्तारण प्लांट को आबादी वाले क्षेत्र में नहीं लगना चाहिए। कहा कि यदि प्लांट को यहां लगाया गया तो चारखेत , खुरपाताल व नारायण नगर क्षेत्र के लोग इसका विरोध करेंगे।
वहीं नारायण नगर में विरोध को देखते हुए पालिका अध्यक्ष सचिन नेगी भी मौके पर पहुंचे उन्होंने वहां क्षेत्र के लोगों से बातचीत कर कहा कि कूड़ा निस्तारण प्लांट किस तरह है काम करेगा इसकी पूरी जानकारी पहले यहां के लोगों को दी जाएगी , उसके बाद कार्य शुरु किया जाएगा।
इस दौरान सचिन कुमार, रोहित, अमित, मनीष, योगेश नितिन, प्रकाश ,प्रभाकर ,अतुल कुमार ,नीरज ,जितेंद्र आदि लोग मौजूद थे ।