अल्मोड़ा– वीरा संस्था के साथ शोधार्थी आशीष पंत ने कन्या इंटर कॉलेज बेतालघाट में मासिक धर्म को लेकर चलाया जागरूकता अभियान

Share Now

अल्मोड़ा: वीरा संस्था की सहायता से कन्या इंटर कॉलेज बेतालघाट नैनीताल में प्रो० इला साह के निर्देशन में शोध कर रहे शोद्यार्थी आशीष पन्त ने छात्राओं को पीरियड्स के प्रति जागरूक करने के लिए जागरूकता अभियान आयोजित किया। इस दौरान उन्होंने छात्राओं को माहवारी के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान कराई। इंटर कॉलेज की छात्राओं को सबसे पहले आशीष के शोध कार्य पर बनी डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म दिखाकर पीरियड्स के दौरान ग्रामीण महिलाओं के संघर्ष को दिखाया गया। इसके उपरांत छात्राओं को आशीष और राहुल ने वीरा एनजीओ की सहायता से सैनिटरी नैपकिन उपलब्ध करवाए। मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. रवि उप्रेती मौजूद रहे।

आशीष बतातें हैं कि उत्तराखंड बनने के इतने वर्ष बाद भी माहवारी को लेकर कई संकुचित धारणाएं हैं जिन्हें तोड़ा जाना वर्तमान समय में अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने बताया कि मासिक धर्म के दौरान कपड़े का इस्तेमाल करना महिलाओं के लिए स्वास्थ्य की दृष्टि से बिल्कुल भी उचित नहीं है इसलिए उनका मकसद है कि वो हर महिला तक सेनिटरी नैपकिन पहुंचाएं इसके लिए उनकी टीम एक रोड मैप तैयार भी कर रहे ही और इसे जल्द ही जमीन पर उतारने हेतु प्रयास करेगी। आशीष बतातें हैं कि वो लगातार 3 सालों से इस विषय को लेकर कार्य कर रहें हैं विभिन्न संस्थाओं में जाकर लोगों को जागरूक करने हेतु प्रयासरत हैं पर इस दौरान उन्हें सरकार या किसी भी सरकारी संस्था द्वारा कोई मदद प्रदान नहीं की गयी। इस दौरान आशीष पंत ने सैनिटरी पैड्स उपलब्ध करवाने के लिए वीरा संस्था का धन्यवाद व्यक्त किया।

राहुल ने बताया कि वो वर्तमान में वीरा संस्था में कार्यरत हैं जहां से उन्होंने छात्राओं को सैनिटरी पैड्स उपलब्ध करवाने हेतु प्रयास किया। राहुल ने आगे बताया कि वीरा संस्था शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण, आजीविका सहित कई क्षेत्रों में कार्य कर रही है। वीरा संस्था के डायरेक्टर विनोद डोबाल को जब आशीष के द्वारा किए जा रहे जागरूकता कार्यक्रमों का पता चला तो उन्होंने संपर्क कर वीरा संस्था के माध्यम से उनके इन जागरूकता कार्यक्रमों को और बेहतर बनाने के लिए संस्था की ओर से पैड उपलब्ध कराने की बात कही साथ ही भविष्य में कोई अन्य सहायता के लिए भी संस्था छात्रों के साथ खड़ी रहेगी इसका भरोसा भी दिलाया।

इस दौरान मुख्य वक्ता के रूप मौजूद डॉ. रवि उप्रेती ने छात्राओं को महावारी के दौरान स्वास्थ्य के प्रति विशेष ध्यान रखने के संबंध में आवश्यक जानकारी उपलब्ध करवाई। उन्होंने अनियमित मासिक धर्म के समय चिकित्सकीय परामर्श लेने की बात कही। साथ ही मासिक धर्म से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी।

इस अवसर पर कार्यक्रम में शोधार्थी आशीष पंत, वीरा संस्था की ओर से राहुल जोशी, डॉ. रवि उप्रेती, विमला उप्रेती, चंपा जलाल, भगवती बोरा शिक्षक और छात्र छात्राएं आदि लोग मौजूद रहे।


Share Now