बसन्त महोत्सव पर प्रगतिशील सांस्कृतिक पर्वतीय समिति रामनगर द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रयोगांक नैनीताल के कलाकारों ने हासिल किया दूसरा स्थान

Share Now

नैनीताल। विगत वर्षों की ही तरह इस वर्ष भी प्रगतिशील सांस्कृतिक पर्वतीय समिति रामनगर द्वारा बसन्तमहोत्सव 2023 के अवसर पर उत्तराखण्ड स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया।
जिसमें राज्य स्तर के उपस्थित संस्था के लिए 25 जनवरी को सांस्कृतिक झांकी जुलूस प्रतियोगिता और 26 व 27 जनवरी को सांस्कृतिक नृत्य, नाट्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
सांस्कृतिक नाट्य प्रतियोगिता के अंतर्गत विधा ‘अ’ नाटक/नृत्य नाटिका , विधा ‘ब’ सामूहिक लोक नृत्य, विधा ‘स’ युगल लोक नृत्य रखे गये थे। जिसमे प्रयोगांक नैनीताल द्वारा कुमाऊनी जागर शैली पर आधारित कुमौनी नाटक डाना गोलू का प्रस्तुतीकरण कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
इस नाटक का निर्देशन मदन मेहरा एवं सह निर्देशन उमेश कांडपाल द्वारा किया गया है। नाटक डाना गोलू की कल बिष्ट के महत्वपूर्ण घटनाओ को प्रदर्शित करता है। नाटक में मुख्य भूमिका है रोहित वर्मा, उमेश कांडपाल, कौशल साह जगती, सम्राट पुनीत कांत, नीरज डालाकोटी, दिक्षय कुमार, मुकेश धस्माना, महेश जोशी, मदन मेहरा, चित्रा, अनुष्का , ऋतु, आरती,डॉक्टर अफरोज मोहम्मद, अनवर रज़ा, नासिर अली, अर्जुन पांडे द्वारा निभाई गई हैं! नाटक में संगीत धीरज कुमार, भुवन कुमार, रवि नेगी, पवन कुमार, ऋतु, मदन मेहरा द्वारा दिया गया है। नाटक में सहयोग श्री राम सेवक सभा मल्लीताल नैनीताल, एच एस राणा , द्वारा दिया गया है।
बता दें की प्रतियोगिता मे राज्य स्तर से आठ दलों द्वारा प्रतिभाग किया गया। जिसमे प्रथम देहरादून, द्वितीय नैनीताल व तृतीय रामनगर रहे।
इस अवसर पर नैनीताल के रंग कर्मियों द्वारा प्रयोगांक के कलाकारों को बधाई दी गयी।


Share Now