यशस्वी जायसवाल का कमाल, पहले ही ओवर में ठोके पांच चौके, उड़ गए सबके होश

Share Now

आईपीएल सीजन 16 का 11वां मैच राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है और बल्लेबाजी के लिए अपनी विरोधी राजस्थान रॉयल्स को आमंत्रित किया है। इसी बीच राजस्थान रॉयल्स के सालामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने अपने बल्ले का जौहर दिखाकर अपने विरोधियों को भौचक्का कर दिया है। आपको बता दें कि उन्होंने पहले ओवर में ही दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पांच चौके ज़ड़ दिए। दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला करते हुए खलील अहमद को पहला ओवर दिया था। उधर, राजस्थान की ओर से गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम एज ओपनर क्रिज पर उतरे थे।

https://twitter.com/shekhar_tiwarii/status/1644643451462639616?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1644643451462639616%7Ctwgr%5E8e7033d3a5c66135cec0e2f449183cd330b16b37%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.newsroompost.com%2Fsports%2Fyashasvi-jaiswals-amazing-hit-five-fours-in-the-first-over-everyone-lost-their-senses%2F870638.html

 

बता दें कि यशस्वी स्ट्राइक पर थे। तो उन्होंने चौके के शुरुआत करते हुए पहली दो और गेंदों पर भी चौका जड़ दिया। इस तरह से उन्होंने तीन चौका जड़कर हिट्रक निकाली। इसके बाद वो चौथी गेंद का उपयोग नहीं कर सकें, लेकिन पांचवीं और छठी गेंद पर चौका जड़ दिया। इस तरह से यशस्वी 6 गेंदों में पांच चौके जड़ने में सफल रहे।

 

ध्यान रहे कि दिल्ली काफी चलर स्थिति में है। शुरुआती दो मैचों में दिल्ली को हार का मुंह देखना पड़ा है। वहीं, आज राजस्थान की दमदार प्रदर्शन से निश्चत रूप से दिल्ली सदमे में होगी। बहरहाल, क्रिकेट तो संभावनाओं का खेल है। ऐसे में यहां कब क्या हो जाए, कह पाना मुश्किल है, लेकिन आपको बता दें कि अभी यशस्वी जायसवाल की चर्चा खूब हो रही है।


Share Now