अल्मोड़ा : पुलिस लाइन मैदान में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाया बड़े हर्षोल्लास के साथ

Share Now

अल्मोड़ा ::- पुलिस लाइन अल्मोड़ा के मैदान में पुलिस द्वारा श्रीकृष्ण जन्मोत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि विधायक मनोज तिवारी, मजहर मलिक सुलतान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अल्मोड़ा, आरसी पन्त सीएमओ , अनिल बोस कमांडेंट एनसीसी , प्रदीप कुमार राय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।

पुलिस अधीक्षक,कर्मचारियों एवं पुलिस परिवार के छोटे-छोटे बाल कलाकारों द्वारा सरस्वती वंदना के साथ कुमाँऊ, गढ़वाली एवं अन्य लोकनृत्य, भजन, नाटक, हास्य कलाकारों द्वारा अपनी-अपनी प्रतिभा का प्रस्तुतिकरण कर सभी उपस्थित दर्शकों का मनमोह लिया। रंगारंग कार्यक्रम देखने आये दर्शकों से पुलिस लाईन मैदान भरा रहा।

एसएसपी ने स्वयं मंच मे उतरकर गाने गाकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। श्री कृष्ण जन्मोत्सव पर मंदिर में बनी सुंदर झांकी के दर्शन, पूजा अर्चना कर बड़ी धूम से जन्मोत्सव गया एवं प्रसाद वितरण किया गया।

कार्यक्रम के दौरान दर्शकों ने मोबाइल की फ्लैश लाईट जलाकर हमारे देश के जवानों द्वारा दिये गये योगदान को याद किया गया।


Share Now