भारत विकास परिषद रुद्रपुर शाखा का सम्पन्न हुआ शपथ ग्रहण समारोह, कार्यक्रम में सम्मानित सदस्यों को शपथ दिलाई

Share Now

रुद्रपुर। भारत विकास परिषद, रुद्रपुर शाखा का दायित्वग्रहण समारोह सम्पन्न हुआ। समारोह में प्रान्तीय कार्यकारिणी के सदस्य संजय राधू ने रुद्रपुर शाखा के नवनियुक्त अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष, महिला संयोजिका सहित कार्यकारिणी के सम्मानित सदस्यों को शपथ दिलाई।

जिसमें शाखा अध्यक्ष विष्णु कुमार सक्सेना, सचिव कीर्ति निधि शर्मा, कोषाध्यक्ष केवल कृष्ण इश्पुजानी, उपाध्यक्ष (सेवा) कैलाश अग्रवाल, उपाध्यक्ष (संस्कार) पंकज बांगा, उपाध्यक्ष (संपर्क) संजीव अरोरा, उप सचिव राजेंद्र सहाय, महिला संयोजिका गुंजन खेड़ा, सह संयोजिका काजल सिंघल, राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता कार्यक्रम संयोजिका पूनम गुप्ता, सह संयोजिका मंजू सिंघल भारत को जानो प्रतियोगिता कार्यक्रम संयोजक विवेक बिसेन, सह संयोजिका निशा अरोरा
गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम संयोजिका सीमा बिंदल, सह संयोजिका स्नेहा मिड्ढा,
गुरु तेग बहादुर बलिदान दिवस कार्यक्रम संयोजक सुरेंद्र मिड्ढा, सह संयोजक अजीत पाल स्थापना दिवस (10 जुलाई) कार्यक्रम संयोजक राजकुमार गाबा, सह संयोजक रोहित कपूर रक्तदान कार्यक्रम संयोजक यमन बब्बर, सह संयोजक राकेश बंसल
नेत्रदान कार्यक्रम संयोजक राजेश जैन, सह संयोजक संजय कुमार
नशा मुक्ति कार्यक्रम संयोजक विशाल गोयल, सह संयोजक अजय बंसल
मीडिया प्रभारी संजय ठुकराल
इन सभी को शपथ दिलाई गई

नरेन्द्र अरोरा ने अपने उद्बोधन में कहा कि भारत विकास परिषद के सदस्यों का दायित्व है कि समाज में प्रगाढ़ सम्पर्क के माध्यम से सहयोग लेकर समर्पण के भाव के साथ सेवा एवं संस्कार के उच्च स्तर को स्थापित करें । उन्होंने नवनियुक्त कार्यकारिणी को भारत विकास परिषद की रीति नीति के अनुरूप कार्य करने को संकल्पित किया।

मुख्य अतिथि शिव अरोरा ने सभी सम्मानित सदस्यों के समक्ष एक नये एवं बेहतर रुद्रपुर का संकल्प रखा और उसके लिए ठोस कार्ययोजना तैयार करने हेतु भारत विकास परिषद के सदस्यों के सकारात्मक सहयोग मिलने का विश्वास जताया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक शिव अरोरा, राष्ट्रीय प्रकल्प समिति सदस्य नरेन्द्र अरोरा, प्रान्तीय संरक्षक विजयभूषण गर्ग, प्रांतीय संयोजक संस्कार पारुल गुप्ता, भा०वि०प०चैरिटेबल ट्रस्ट रुद्रपुर के चेयरमैन हरनाम चौधरी, द्रपुर शाखा प्रभारी विश्वनाथ जी एवं रुद्रपुर शाखा के राजकुमार बिंदल, अमित गंभीर, विशाल खेड़ा, ललित मिगलानी, राकेश दुनेजा, हरीश जहलोत्रा, राहुल सिंघल, मनोज अरोरा, दीपक अरोरा, दिवाकर पांडे, कैलाश राजपूत, वीरेंद्र जिंदल, सान्या गंभीर, रेखा अरोरा, सुनीता खेड़ा, अशोक सिंघल, मनीष अग्रवाल, सुखदेव भल्ला, महेंद्र गोयल, अमित मित्तल, दिनेश बठला, वीपी गुप्ता, राघवेंद्र माथुर, सुरेश बब्बर, राजकुमार खनिजो, हरीश इश्पुजानी, अनिल बत्रा, गोपाल महेश्वरी, दिनेश मालू, गौरव सिंघल, विपिन लूथरा, सोनू अनेजा, शरद गुप्ता, भारत भूषण चुघ, अजय अग्रवाल, मनोज मित्तल, विपिन गुलाटी, मानस जयसवाल, संदीप पुंशी, सम्मानित 114 सदस्य उपस्थित रहे।


Share Now