देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 8,813 नए मामले सामने आए है। इस दौरान 29 संक्रमितों की मौत हुई है। जिसके बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,42,77,194 पर पहुंच गयी है। उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 1,11,252 हो गयी है।
देश में संक्रमण से 29 मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 5,27,098 हो गयी है।
इस दौरान कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.56 प्रतिशत है। इस बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,36,38,844 हो गयी है। वहीं मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत। दैनिक संक्रमण दर 4.15 प्रतिशत दर्ज की गयी वहीं साप्ताहिक संक्रमण दर 4.79 प्रतिशत दर्ज की गयी।
देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत 208.31 करोड़ खुराक दी गयी हैं।