देश में कोरोना के पिछले 24 घंटे में 7,591 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 30 संक्रमितों की मौत इस संक्रमण से हुई है। इस अवधि में कोरोना महामारी को मात देने वाले लोगों की संख्या 9,206 है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना वायरस से ठीक होने वालों की कुल संख्या 04 करोड़ 38 लाख 02 हजार 993 हो गई है। इस दौरान रिकवरी दर 98.62 प्रतिशत वहीं सक्रिय मरीजों की संख्या 84 हजार 931 है। जबकि दैनिक संक्रमण दर 4.58 प्रतिशत है।
आईसीएमआर के मुताबिक बीते 24 घंटों में 1.65 लाख से अधिक टेस्ट किए गए।
राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 211.91 करोड़ कुल वैक्सीन खुराक 94.19 करोड़ दूसरी खुराक और 15.43 करोड़ एहतियात खुराक दी जा चुकी है।