जारी है सोने के भाव में तेजी, जानें किस भाव में मिलेगा सोना!

Share Now

नई दिल्ली: Gold-Silver Price Today: मल्‍टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने -चांदी के रेट में उतार-चढ़ाव (Gold-Silver Rate Today) का सिलसिला जारी है. एक तरह जहां शादियों का सीजन शुरू होने वाला है. वहीं, दूसरी तरह बढ़ती मांग की वजह से सोना-चांदी भी दिनों-दिन महंगा होते जा रहा है. आज की बात करें तो 24 मार्च को सोने के भाव (Gold Price) फिर बढ़ गए हैं. वहीं. आज चांदी की कीमत (Silver Price) में भी तेजी आई है. ऐसे में अगर आपके घर में शादी का माहैल है और आप सोने या चांदी (Gold-Silver Price) की खरीदारी करने का सोच रहे हैं तो आपके यह पता करना जरूरी है कि आज सोना-चांदी (Gold-silver Rate Today) किस रेट पर मिल रहा है. तो चलिए जान लेते हैं कि आज आपको सोना या चांदी किस भाव (Gold and Silver Price Today) पर मिलेगा.

देश में आज 24 कैरेट सोने की कीमत (Gold Rate) 280 रुपये यानी 0.47% बढ़कर 59,370 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है. जबकि 22 कैरेट सोने की कीमत (Gold Price Today) 54,380 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है. वहीं, आज चांदी की कीमत (Silver Price) में भी तेजी आई है, इसकी कीमत आज 400 रुपये प्रतिकिलो बढ़कर 69,500 रुपये प्रतिकिलो के करीब पहुंच गई है.

देश के महानगरों में आज सोने का रेट (Gold Price)
दिल्ली में 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का रेट 60,150 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोने का रेट 55,150 रुपये प्रति 10 ग्राम है.

मुंबई में 24 कैरेट सोना 60,000 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 55,000 रुपये प्रति 10 ग्राम बिक रहा है.
चेन्नई में 24 कैरेट सोने का रेट 52,285 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोने का रेट 47,927 रुपये प्रति 10 ग्राम है.
कोलकाता में 24 कैरेट सोना 60,000 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 55,000 रुपये प्रति 10 ग्राम मिल रहा है.
आपको बता दें कि सोने-चांदी की कीमत में उतार-चढ़ाव आगे भी जारी रहने की उम्मीद है.


Share Now