मशहूर और दिग्गज स्वरकोकिला लता मंगेशकर बीते दिनों से अस्पताल में भर्ती हैं। वह कोरोना वायरस की चपेट में आ गई थीं, जिसके बाद से लता मंगेशकर मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती हैं। पहले ही दिन से गायिका का इलाज आईसीयू में चल रहा है। वहीं डॉक्टर सहित लता मंगेशकर के चिंतक उनकी तबीयत का हाल दे रहे हैं।
वहीं अब लता मंगेशकर के जल्द जल्द से स्वस्थ्य होने को लेकर उनके घर पर भगवान शिव की पूजा रखी गई है। आशा भोसले ने लता मंगेशकर की तबीयत का बारे में कहा कि उनकी सलामती और जल्द ठीक होने के लिए घर पर भगवान शिव के रुद्र की स्थापना की गई है। साथ ही उनके लिए पूजा पाठ भी हो रही है।
आशा भोसले को बताया गया कि लता मंगेशकर की तबीयत खराब होने की खबरें आ रही इस पर दिग्गज गायिका ने कहा, ‘नहीं-नहीं, इस तरह की खबरें गलत हैं। मैंने सिर्फ 30 मिनट पहले भाभी, अर्चना और उषा से बात की थी, लेकिन आशा भोसले ने कहा कि हम सभी को दीदी की सलामती के लिए प्रार्थना करनी चाहिए। वह हमारे परिवार में सबकी मां जैसी हैं। उनके घर पर शिव भगवान के रुद्र बिठाए हैं और उनके ठीक होने के लिए पूजा-पाठ कर रहे हैं।’