ओमिक्रोन से बचाव के लिए भारत के पास होगी जल्द होगी अपनी वैक्सीन, एमआरएनए प्लेटफार्म बना रहा टीका

Share Now

कोरोना महामारी से बचाव के लिए जल्द ही भारत के पास अपनी पहली मैसेंजर या एमआरएनए वैक्सीन होगी। जीनोवा बायोफार्मास्युटिकल्स इस वैक्सीन के तीसरे चरण का ट्रायल पूरा करने जा रहा है जिसके लिए कंपनी ने कुछ दिन पूर्व में दूसरे चरण के ट्रायल का डाटा फार्मा रेग्युलेटर को सौंपा है। सूत्रों की मानें की तो ड्रग्स कंट्रोलर आफ इंडिया की एक्सपर्ट कमिटी जल्द ही डाटा की समीक्षा करेगी। इस कम्पनी का मकसद ओमिक्रोन के लिए वैक्सीन बनाना है, जिसके लिए एमआरएनए प्लेटफार्म का ही उपयोग किया जा रहा है। इसका जल्द ही प्रभावकारिता और इम्यूनोजेनेसिटी के लिए मनुष्यों पर परीक्षण किया जाएगा।

बता दें कि देश मे लगातार ओमिक्रोन के मामले लगातार बढ़ते जा रहें हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक अब तक इसके 8 लाख 209 मामले सामने आ चुके हैं।


Share Now