ब्रेकिंग न्यूज़: DPS स्कूल को बम से उड़ाने की आई मेल, पुलिस आई एक्शन में, जानिए कहाँ का है मामला!

Share Now

नई दिल्ली। दिल्ली के प्राइवेट स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। बताया जा रहा है कि धमकी ईमेल के जरिए मिली है। वहीं, इसकी जानकारी मिलने के बाद दिल्ली पुलिस मौके पर पहुंच गई है और बच्चों को उनके परिजनों के साथ घर भेजा जा रहा है।

राजधानी दिल्ली के ‘दिल्ली पब्लिक स्कूल’ का ये मामला है। जब स्कूल को मेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी दी गई तो सुबह करीब 8:10 पर स्कूल प्रशासन की तरफ से पुलिस हेल्पलाइन नम्बर पर फोन किया गया और बताया गया कि स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी भरी मेल आई है। जानकारी मिलने के तुरंत बाद दिल्ली पुलिस एक्शन में दिखी और तुरंत स्कूल पहुँच कर जांच में जुट गई।

गौर तलब है की हाल ही में अभी UP में भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी मारने की धमकी भरी मेल आई थी और कुछ दिन पूर्व भी जम्मू में भारतीय सेना के ट्रक पर आतंकी हमला हुआ था जिसके चलते सभी खूफ़िया तंत्र काफ़ी एक्टिव मोड पर चल रहा है। इसीलिए एक बार फिर जैसे ही राजधानी दिल्ली में जब पुलिस को सूचना मिली तो कहीं ना कहीं पूरे तंत्र में हड़कंप सा मच गया।

हालांकि खबर लिखे जाने तक पुलिस स्कूल में पहुँच गई है और मोके पर पूरी जानकारी जुटाई जा रही है और हर तरह की सम्भावनाओं को तलाशने के साथ पुलिस कोई भी लापरवाही बरतने के मूड में नहीं है।


Share Now