देश में कोरोना महामारी के वायरस की रफ्तार एक बार फिर तेज हो रही है। खासकर 4 राज्यों में रोज मरीजों की काफी संख्या मिल रही है। कोरोना की इस तेज रफ्तार को देखते हुए आज देशभर के हॉस्पिटल्स में मॉक ड्रिल कराई जा रही है। अगर कोरोना के मरीजों की ताजा स्थिति को देखें, तो 5880 नए केस मिले हैं। इसके अलावा बीते 24 घंटे में कोरोना से 14 मरीजों की जान भी गई है। देश में अब एक्टिव कोरोना केस के मामले 35199 हो गए हैं। कोरोना की एक बार फिर बढ़ती रफ्तार को देखते हुए तमाम राज्य सरकारों ने सार्वजनिक जगहों पर मास्क पहनना जरूरी कर दिया है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक कोरोना के सबसे ज्यादा मरीज दिल्ली, केरल, गुजरात और महाराष्ट्र में मिल रहे हैं। दिल्ली में 755 नए मरीज मिले हैं। वहीं, महाराष्ट्र में 788 और केरल में 1799 नए कोरोना मरीज पाए गए हैं। पिछले एक हफ्ते में कोरोना वायरस से प्रभावित होने वाले लोगों की संख्या में एकदम से तेजी आई है। हालांकि, एक्सपर्ट्स का कहना है कि अभी हर 10 लाख में से 2 से 3 लोग ही इसकी चपेट में आ रहे हैं। ऐसे में फिलहाल घबराने की जरूरत नहीं है। ज्यादातर मरीजों में ओमिक्रॉन वैरिएंट का ताजा रूप मिल रहा है। ये उतना खतरनाक नहीं माना जा रहा है। केरल की बात करें, तो अब तक जिनको कोरोना वायरस ने चपेट में लिया है, उनको कोई दूसरी बीमारी भी है।
उधर, कानपुर आईआईटी के प्रोफेसर मणींद्र अग्रवाल ने कहा है कि मई में हर रोज कोरोना के 15 से 20 हजार तक मरीज मिल सकते हैं। मणींद्र अग्रवाल ने अब तक कोरोना की हर लहर की अपने गणितीय मॉडल से सटीक भविष्यवाणी की थी। इस बार कितने दिनों में कोरोना के केस आने कम होंगे, इस सवाल पर उनका कहना है कि जब तक केस की संख्या न बढ़े और देशभर का पैटर्न न दिखे, तब तक गणितीय मॉडल से इसकी भविष्यवाणी करना संभव नहीं है।