दिल्ली में उप राष्ट्रपति से मिले सीएम योगी आदित्यनाथ! कुछ देर बाद प्रधानमंत्री मोदी से होनी है मुलाकात, मंत्रिमंडल के नामों को लेकर होगी चर्चा

Share Now

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में प्रचंड जीत मिलने के बाद आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिल्ली पहुंचे हैं। दिल्ली पहुंचने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू से मुलाकात की। इस दौरान सीएम योगी ने यूपी चुनाव और विकास कार्यों के बारे में उपराष्ट्रपति को जानकारी दी। इसके पहले योगी ने भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री बीएल संतोष और केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनेवाल से भी मुलाकात की। वहीं कुछ समय बाद सीएम योगी की प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात होगी। बताया जा रहा है कि योगी आदित्यनाथ पीएम आवास पहुंच गए हैं। इस दौरान मोदी और योगी के बीच नई सरकार के मंत्रिमंडल के नामों को लेकर भी चर्चा हो सकती है। दिल्ली पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल यानी सोमवार को गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे। आज शाह गुजरात में हैं। वहीं, आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ योगी की मुलाकात होगी। 


Share Now