सीडीएस जनरल बिपिन रावत के निधन से सम्पूर्ण देश मे शोक की लहर है। वहीं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और देश के शीर्ष सैन्य अधिकारियों ने भारत के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका, ब्रिगेडियर एल एस लिद्दर समेत अन्य मृतकों को पालम हवाई अड्डे में भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान सीडीएस रावत की दोनों बेटियां भी वहां मौजूद थी। जब दोनों बेटियों ने अपने पिता के शव को आसुओं से लबालब आँखों से ताबूत को चूमा तो सबकी आंखे नम हो गई।

सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत को आज अंतिम विदाई दी जाएगी।


