देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 12,249 नए केस, रिकवरी दर इतनी

Share Now

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 12,249 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 13 संक्रमितों की मौत हुई है। वहीं कोरोना महामारी को मात देने वालों की संख्या 9,862 रही।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में अबतक कुल 4 करोड़ 27 लाख 25 हजार 055 कोरोना के मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं रिकवरी दर 98.60 प्रतिशत है। देश में कोरोना संक्रमण के सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 81 हजार, 687 है। दैनिक संक्रमण दर 3.94 प्रतिशत है।

मंत्रालय के अनुसार उपचाराधीन मामले संक्रमण के कुल मामलों का 0.19 प्रतिशत है। स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.60 प्रतिशत है। वहीं संक्रमण से मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत है।

आईसीएमआर के मुताबिक बीते 24 घंटे में 3.10 लाख से अधिक जाँच किए गए। अबतक कुल 85.88 करोड़ टेस्ट किए जा चुके हैं।

देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक लोगों को 196.45 करोड़ से अधिक खुराकें दी गई है।



Share Now