रुद्रपुर- कई नामी होटल उपयोग कर रहे हैं क्या एक्सपायरी डेट का खाद्य समान?
खाद्य एवं सुरक्षा विभाग की टीम की ताबड़तोड़ कार्यवाही।

Share Now

रुद्रपुर। खाद्य विभाग ने आज रुद्रपुर में बड़ा एक्शन लेते हुए कई रुद्रपुर स्तिथ कई होटलों में छापेमारी की। खबरों के मुताबिक स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत के आदेश पर आयुक्त खाद्य सुरक्षा के निर्देशों के क्रम में खाद्य विभाग की टीम ने होटल सोनिया, होटल रेडिसन, होटल ली कैसल का औचक निरीक्षण करते हुए खाद्य सामग्री की जानकारी जुटाई। इस दौरान होटल सोनिया में जहाँ एक्सपायरी डेट की खाद्य सामग्री मिली तो वहीं होटल रेडीसन ब्लू से भी कुछ दालों के सैंपल जाँच के लिए भेजे हैं।

इस दौरान टीम ने किचन, स्टोर, स्वच्छता, खाद्य पदार्थों के रख-रखाव, लाइसेंस की वैधता का बारीकी से निरीक्षण किया और जरूरी निर्देश दिए। इस दौरान होटल कारोबारियों को ईट राइट इंडिया के विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी दी गयी। वहीं उपभोक्ताओं की शिकायतों के निराकरण के लिए विभागीय ट्रोल फ्री नं 18001804246 को फूड सेफ्टी डिस्प्ले बोर्ड के माध्यम से प्रदर्शित करने के सख्त निर्देश दिए गए। जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी ललित मोहन पाण्डे ने बताया कि निरीक्षण के दौरान अनियमितता मिलने पर नोटिस भी जारी किए गए। खबरों की मानें तो निरीक्षण के दौरान होटल सोनिया में कुछ मसाले और कोल्ड ड्रिंक ओवर डेट की पाई गयी, जिसके चलते मौके पर ही सोनिया होटल को नोटिस जारी किया गया। इस दौरान टीम में जीसी कंडवाल, अनोज कुमार थपलियाल, अपर्णा शाह, पवन कुमार, आशा आर्य, जगदीश रतूडी, संजय नेगी आदि मौजूद रहे।


Share Now