नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय के आवासीय परिसर का शिलान्यास किया। इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित अन्य नेता शामिल हुए। प्रधानमंत्री ने पार्टी मुख्यालय के आवासीय परिसर का शिलान्यास किया। इस बीच पीएम मोदी उन सभी लोगों से भी मुखातिब हुए, जो इस निर्माण कार्य में लगे थे। इस बीच पीएम मोदी ने पूजा-अर्चना और निर्माण कार्य में लगे श्रमिकों संग तस्वीरें भी खिंचवाई। इसके बाद उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित भी किया। वैसे उन्होंने मुख्तलिफ मसलों का जिक्र अपने संबोधन में किया। लेकिन, वर्तमान में भ्रष्टाचार के खिलाफ जारी जांच एजेंसियों की कार्रवाई पर जिस तरह से विपक्षी दल एक छत के लिए तले आ गए हैं, उस पर प्रधानमंत्री ने जोरदार हमला बोला है। आइए, आपको बताते हैं कि उन्होंने क्या कुछ कहा है।
भाजपा का संस्कार 'श्रमेव जयते'!
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi ने भाजपा केन्द्रीय कार्यालय विस्तार के लोकार्पण के पहले कार्यालय के निर्माण कार्य में सहयोग देने वाले कर्मियों से मुलाकात की। pic.twitter.com/X4EXdETr5I
— BJP (@BJP4India) March 28, 2023
प्रधानमंत्री ने स्पष्ट कर दिया कि चाहे कुछ भी हो जाए, भ्रष्टाचार के खिलाफ जांच एजेंसियों की कार्रवाई जारी रहेगी। जब जांच एजेंसियों विपक्षी दलों के खिलाफ भ्रष्टाचार को लेकर कार्रवाई करती है, तो ये लोग जांच एजेंसियों पर ही सवाल उठाते हैं। इतना ही नहीं, जब अदालत इनके विरोध में फैसला सुनाती है, तो ये लोग उस पर भी सवाल उठाते हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि भ्रष्टाचार ने सभी विपक्षी दलो को एकजुट कर दिया है। इन सभी लोगों ने मिलकर भ्रष्टाचार बचाओ अभियान शुरू कर दिया है, लेकिन मैं एक बात स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि चाहे कुछ भी जाए, जांच एजेंसियां अपना काम करना जारी रखेंगी।
आज भारत को रोकने के लिए इस नींव पर चोट की जा रही है।
जो लोग भ्रष्टाचार में लिप्त हैं, उन पर जब एजेंसियां कार्रवाई करती हैं तो एजेंसियों पर हमला किया जाता है।
जब कोर्ट कोई फैसला सुनाता है तो कोर्ट पर सवाल उठाया जाता है।
कुछ दलों ने मिलकर भ्रष्टाचारी बचाओ अभियान छेड़ा हुआ है। pic.twitter.com/3itcfEQi7Z
— BJP (@BJP4India) March 28, 2023
बता दें कि प्रधानमंत्री ने ऐसा कहकर उन सभी दलों को आड़े हाथों लिया है, जो भ्रष्टाचार के खिलाफ एक छत के तले आ गए हैं। सभी एकजुट होकर केंद्र के खिलाफ मोर्चा खोल रहे हैं। ध्यान रहे कि वर्तमान में दिल्ली में ईडी जहां नई आबकारी नीति को लेकर केजरीवाल सरकार के मंत्री सिसोदिया के खिलाफ कार्रवाई कर रही है, तो वहीं लैंड फॉर जॉब मामले को लेकर बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के खिलाफ सीबीआई की कार्रवाई जारी है। उधर, तेलंगाना के सीएम केसीआर की बेटी के कविता के खिलाफ भी ईडी की कार्रवाई जारी है। जिसे लेकर सभी विपक्षी दल एकजुट हो चुके हैं। जिस पर आज अपने संबोधन के दौरान विपक्षियों को कड़ा पैगाम दिया है। बहरहाल, अब देखना कि पीएम मोदी के इस संबोधन पर किसकी क्या प्रतिक्रिया सामने आती है।