नई दिल्ली। पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत की रक्षा नीति में बीते कुछ सालों में जो बदलाव हुआ है उसकी दुनिया मुरीद है। विदेश मामले और रक्षा नीति दोनों मोदी सरकार के अंतर्गत अपने चरम पर हैं। हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से न्यू एयर इंडिया-एयरबस साझेदारी के शुभारंभ में शामिल हुए। इस दौरान टाटा संस के चेयरमैन ने कहा कि हमने एयरबस के साथ खास रिश्ता बनाया है। मुझे यह एलान करते हुए खुशी हो रही है कि हमने एयरबस से 250 एयरक्राफ्ट खरीदने को लेकर एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन से भी टेलीफोन पर बातचीत की। दोनों नेताओं के बीच ‘एयर इंडिया-बोइंग सौदे’ पर भी बातचीत की गई।
आपको बता दें कि इस बीच ये खबर भी सामने आ रही है कि एयर इंडिया बोइंग से भी 220 विमान खरीदेगी। व्हाइट हाउस की ओर से मंगलवार को यह जानकारी दी गई। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने एयर इंडिया के लिए 34 अरब डॉलर की सूची मूल्य के साथ 220 बोइंग BA.N हवाई जहाज खरीदने के लिए एक ‘ऐतिहासिक समझौते’ की सराहना की। गौरतलब है कि एयर इंडिया 34 अरब डॉलर में 220 विमान खरीदेगी। इनमें 190 बी737 मैक्स 20 बी787, और 10 बी777एक्स मौजूद हैं।
गौर करने वाली बात ये भी है कि इस समझौते के तहत 70 और विमान खरीदने का ऑप्शन भी रखा गया है। जिससे कुल लेन-देन मूल्य 45.9 अरब डॉलर तक पहुंच सकता है। इस बीच प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन से फोन पर बात की और इस ऐतिहासिक समझौते पर चर्चा की। टाटा समूह के प्रमुख एन चंद्रशेखरन ने कहा कि एयर इंडिया, एयरबस कंपनी से 250 विमान खरीदेगी। इसमें 40 वाइड बॉडी ए-350 विमान और 210 नैरो बॉडी विमान शामिल हैं। समझौते में ऑर्डर बढ़ाने के विकल्प को भी रखा गया है। वहीं, एयरबस ने कहा कि वह इस साल के अंत तक एयर इंडिया को पहला ए350 विमान सौंप देगी। इससे भारत की विमानन सेवाओं में अभूतपूर्व बढ़ोतरी होगी।