राज्यसभा में जया बच्चन को आया गुस्सा, सभापति को दिखा डाली उंगली, बीजेपी ने की निंदा

Share Now

नई दिल्ली। एक्ट्रेस और राज्यसभा सांसद जया बच्चन एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं। सोशल मीडिया यूजर्स समाजवादी पार्टी की नेता को उनके बर्ताव और गुस्से को लेकर ट्रोल कर रहे हैं। राज्यसभा में कार्यवाही के दौरान सभापति जगदीप धनखड़ को उंगली दिखाने को लेकर मिसेज बच्चन की निंदा हो रही है। सोशल मीडिया साइट्स पर वायरल एक वीडियो में समाजवादी पार्टी की सांसद को आसंदी की ओर उंगली उठाते देखा जा रहा है। साथ ही भाव-भंगिमाओं पर गौर पर करने पर जया बच्चन काफी गुस्से में भी नजर आ रही हैं। सदन में असंसदीय अचारण को लेकर ही सपा सांसद की यूजर्स आलोचना कर रहे हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वायरल वीडियो को 9 फरवरी की कार्यवाही के दौरान का बताया जा रहा है। इसके पीछे की वजह यह है कि सदन में उद्योगपति गौतम अदाणी को लेकर हंगामा करने वाली कांग्रेस सांसद रजनी पटेल को बजट सत्र के शेष बचे समय के लिए निलंबित कर दिया था। इसी मामले को लेकर समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन ने विरोध जताया और कांग्रेस सांसद का समर्थन किया। सांसद जया बच्चन का कहना था कि रजनी को बोलने का मौका नहीं दिया गया। इसी दौरान हंगामे के बीच महिला सांसद ने वेल से गुजरते हुए आसंदी को उंगली भी दिखाई।

जया बच्चन की ट्विटर यूजर्स समेत सत्तारूढ़ पार्टी बीजेपी के नेता जमकर आलोचना कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ की बिलासपुर लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद और पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष अरुण साव ने लिखा है कि जया बच्चन जी रंगमंच और लोकतंत्र के सर्वोच्च मंच का अंतर रखिए। युवा पीढ़ी आपका अनुसरण करती है।

बीजेपी दिल्ली के प्रवक्ता अयज सेहरावत ने लिखा है कि ”राज्यसभा सांसद जया बच्चन का व्यवहार शर्मनाक है।” राजस्थान बीजेपी के नेता लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने लिखा, ”अहंकार में चूर जया बच्चन राज्यसभा में उप-राष्ट्रपति को उंगुली दिखा रही हैं…लोकतंत्र के मंदिर में ऐसे लोग कैसे आ जाते हैं।” यह पहली बार नहीं है कि जब जया बच्चन इस तरह के तेवर दिखाते नजर आई हों। इससे कुछ दिन पहले ही मिसेज बच्चन बिना परमिशन फोटो क्लिक करने पर पैपराजी पर भी भड़क उठी थीं।

 


Share Now