नई दिल्ली। शायद इसे आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी बताना मुनासिब रहेगा कि अब धर्म को लेकर वाद-विवाद का सिलसिला तेज हो चुका है। जहां एक तरफ बीते दिनों आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने जातियों को समाज के लिए अहितकर बताया था। वहीं जातियों के आधार पर सामाजिक विभाजन के लिए पंडितों को दोषी करार दिया था। वहीं, अब जमीयत उलेमा ए हिंद के 38वें राष्ट्रीय अधिवेशन में मौलाना अरशद मदनी ने मुस्लिमों को लेकर बड़ा बयान दिया था। आइए, आपको बताते हैं कि उन्होंने क्या कुछ कहा है। मौलाना अरशद मदनी ने अल्लाह और ओम को एक बता दिया है। उन्होंने कहा कि जब इस धरती पर कोई नहीं था, तब से ही ओम और अल्लाह एक हैं। ऐसी स्थिति में यह कहना कि सभी मुस्लिम हिंदू हैं और इनकी घर वापसी अनिवार्य है, कहना जाहिल है। हम सभी आदम के पुत्र हैं। मौलाना ने कहा कि हम लोग जिन्हें हजरत आदम कहते हैं और यह लोग मनु कहते हैं।
#FirstOnTNNavbharat: जमीयत के अधिवेशन में मौलाना अरशद मदनी का बयान- 'अल्लाह और ओम एक है, धरती पर सबसे पहले इस्लाम आया'@AnchorAnurag #JamiatUlemaEHind #Delhi #ArshadMadni pic.twitter.com/jW1suJi5zJ
— Times Now Navbharat (@TNNavbharat) February 12, 2023
LIVE | 24 से पहले शुरु हुआ 'मजहबी खेल' !
यहां देखें Live: https://t.co/qq6xj9sikX#Trending #UttarPradesh #HindiNews#Islam #ArshadMadani #MaulanaArshadMadani #Muslim #RSS @awdheshkmishra pic.twitter.com/8bLr0BbOhi
— ABP Ganga (@AbpGanga) February 11, 2023