अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय सप्ताह के अवसर पर शनिवार को इतिहास,संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग द्वारा संगोष्ठी का आयोजन किया गया। एसएसजे परिसर के कुलपति प्रो. एनएस भंडारी ने संग्रहालय का भ्रमण किया। संग्रहालय प्रभारी डॉ.सीपी फुलोरिया द्वारा संग्रहित पुरातात्विक सामग्री के विषय में विस्तार से जानकारी दी गयी।
इतिहास विभाग में हुई संगोष्ठी में संग्रहालय के इतिहास, महत्त्व एवं प्रासंगिकता विषय पर व्याख्यान दिया गया। प्रो. एनएस भंडारी ने अपने व्याख्यान में विद्यार्थियों एवं शोधार्थियों से स्थानीय स्तर पर उपलब्ध पुरातात्त्विक सामग्री एवम इसके संरक्षण के लिए प्रयास करने का आह्वाहन किया। वहीं प्रो. वी डी एस नेगी ने बताया कि इतिहास संस्कृति एवम पुरातत्त्व विभाग सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय का संग्रहालय अत्यंत समृद्ध है। जिसमें 4000 वर्ष पूर्व की पाषाण युगीन से लेकर आधुनिक उत्तराखंड की लोक संस्कृति की सामग्री को संग्रहित किया गया। पुरातात्विक सामग्री के संरक्षण को लेकर विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला। ज्ञातव्य है। व्यक्तिगत प्रयासों से अनेक ऐतिहासिक एवम पुरातात्त्विक सामग्री को संरक्षित किया गया है।
इस कार्यक्रम में प्रोफ़ेसर प्रवीण बिष्ट, अधिष्ठाता प्रशासन, प्रो.इला बिष्ट प्रोफेसर, प्रोफेसर हरीश जोशी, प्रो.अरशद हुसैन, प्रो.एस ए हामिद, डॉ.लक्ष्मी वर्मा समेत अन्य लोग मौजूद रहें।