उत्तराखंड के सीमांत जनपद पिथौरागढ़ से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आ रही है यहां पिथौरागढ़ जनपद के ग्राम सभा पय्यापोड़ी में एक युवक ने आपसी विवाद में 55 वर्षीय व्यक्ति के सर को पत्थरों से कुचलकर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं इस वारदात से आस पास के इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।
बताया जा रहा है कि दो पड़ोसी साथ में ही घर से निकले थे जिनके बीच शराब पीने के बाद किसी बात को लेकर आपस में कहासुनी के बाद विवाद हो गया। और विवाद इतना बढ़ गया कि 24 वर्षीय कपिल सिंह ने अपने 55 वर्षीय पड़ोसी बहादुर सिंह को पत्थरों से कुचल कर उसकी हत्या कर दी। इस मामले की सूचना किसी ग्रामीण द्वारा पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस क्षेत्राधिकारी नरेंद्र पंत, प्रभारी निरीक्षक बलुवाकोट मीनाक्षी देव प्रभारी जौलजीबी मौके पर पहुंचे तथा घटनास्थाल पर गहनता से जांच की। वही दूसरी ओर आरोपी युवक को गांव के लोगो ने पकड़ लिया तथा आरोपी युवक को पुलिस को सौप दिया।
फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है और घटना की गहनता से जांच में जुटी हुई है।