होली के दिन आमने-सामने आए राजनीतिक गुट! सपा समर्थकों ने किया भाजपाईयों द्वारा निकाले डीजे जुलूस का विरोध, मारपीट के बाद मचा बवाल

Share Now

लखनऊ। यूपी के अमरोहा में होली के दिन भाजपा और सपा समर्थकों के बीच बवाल हो गया। देखते ही देखते दोनों पक्षों की तरफ से लाठी-डण्डे चलने लगे। बवाल की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और बमुश्किल मामले को शांत कराया। इस मामले में पुलिस ने पचास लोगों के खिलाफ शांतिभंग की कार्यवाही की है।
मामला आदमपुर थानाक्षेत्र बुखारीपुर गांव का है। बताया जा रहा है कि यहां होली के दिन शाम के समय सपा समर्थकों ने गांव में जुलूस निकाला था। इसके बाद भाजपा समर्थक डीजे के साथ जुलूस निकाल रहे थे। आरोप है कि सपा समर्थकों ने अपने मोहल्ले में डीजे से जुलूस निकालने का विरोध किया। इसी बात को लेकर सपा और भाजपा के समर्थक आमने-सामने आ गए। मामला इतना बढ़ा कि लाठी-डंडे तक निकल आए। विवाद की सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। इसके बाद सपा समर्थकों पर कार्रवाई की मांग को लेकर नाराज भाजपा के समर्थक महिलाओं के साथ गांव में ही धरने पर बैठ गए। इसकी सूचना मिलने पर उप जिलाधिकारी अनिल कुमार श्रीवास्तव और पुलिस क्षेत्राधिकारी सतीश चंद्र पांडेय मौके पर पहुंच गए। उन्होंने लोगों को समझा कर मामला शांत कराया। 


Share Now