क्राइम सितारगंज🔴 : पत्नी को घुमाने ले जाने के बहाने कर दी हत्या,बेटे को बताया माँ भाग गई!

Share Now

सितारगंज। ग्राम लामाखेड़ा में परमजीत सिंह अपनी पत्नी जसवीर कौर को शुक्रवार की सायं आर्टिजन ले गया था और वह रात्रि में वह अकेले घर लौटा और पुत्र को बताया कि उसकी मां किसी के साथ भाग गई है। खोजबीन के दौरान जसवीर कौर मृत मिली। जसवीर कौर के भाई प्रेम सिंह ने पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने प्रेम सिंह की तहरीर पर पति परमजीत सिंह व उसके साथियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रेम सिंह पुत्र भगवान सिंह निवासी खौरटियां, लखीमपुर (यूपी) ने कोतवाली में दी तहरीर में कहा है कि उसकी बहिन जसवीर कौर की शादी वर्ष 2007 में परमजीत सिंह पुत्र भजन सिंह निवासी ग्राम भरौनी लामाखेड़ा के साथ हुई थी। परमजीत उसकी बहिन जसवीर कौर के साथ मारपीट कर प्रताडि़त करता रहता था। आरोप लगाया कि 28 जुलाई की सायं 7.30 बजे परमजीत सिंह अपनी पत्नी जसवीर कौर को घर से करीब 400 मीटर दूरी पर स्थित आर्टिजन में नहाने के बहाने ले गया। वहां अपने साथियों के साथ जसवीर कौर की हत्या कर दी।

प्रेम सिंह ने पुलिस को बताया कि रात्रि में उसके भांजे दिलबाग सिंह ने फोन पर बताया कि मम्मी-पापा आर्टिजन में गये थे। पिता घर लौट आये हैं लेकिन मां नहीं लौटी है। बेटे के पिता से पूछने पर बताया कि मां किसी के साथ भाग गयी है। मां के घर नहीं लौटने पर बेटा दिलबाग सिंह रात्रि में अपने मौसा कुलविन्दर सिंह के पास गया। रात ढूंढखोज करने पर जसवीर कौर आर्टजन के पास खेत में मृत मिली। जसवीर कौर की मौत की सूचना मिलने पर पिता भगवान सिंह, मां पालो कौर, भाई प्रेम सिंह व अन्य लोग भरोनी लामाखेड़ा पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।  शनिवार को प्रेम सिंह ने अपनी बहिन जसवीर कौर की हत्या करने का आरोप लगाते हुए बहनोई परमजीत सिंह व उसके अज्ञात साथियों पर मिलकर हत्या करने का आरोप लगाया है। कोतवाल भूपेंद्र सिह बृजवाल ने बताया कि जसवीर कौर के गले में निशान मिले हैं। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। पति व अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।


Share Now